केशवरायपाटन(बूंदी). जिले के करवर थाना इलाके के समीधी गांव में कुएं में गिरने से एक युवा किसान की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी मुताबिक समीधी निवासी किसान राजेंद्र नागर (उम्र-25 वर्ष) बीती रात्रि को खेत में रखवाली करने गया था, लेकिन सुबह उसका शव कुएं में पड़ा मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़: घर में आग लगने से 3 साल के मासूम की जिंदा जलकर मौत
थाना अधिकारी मुकेश यादव का कहना है कि कि समिधि निवासी बाबूलाल धाकड़ ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया है कि उसका पुत्र राजेंद्र नागर (उम्र-25 वर्ष) अपने खेत में रात को रखवाली करने गया था. इस दौरान जब सुबह उसकी मां खेत पर पहुंची तो वो आस-पास नजर नहीं आया. कुएं में देखा तो वो उसमें पड़ा मिला. इस पर उसकी मां के चिल्लाने पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए एवं परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. करवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. इसके बाद इंद्रगढ़ चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर चिकित्सक ने राजेन्द्र नागर को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:बूंदी: संदिग्ध अवस्था में नहर के किनारे मिला युवक का शव, मचा कोहराम
इसके बाद मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया और पंचनामा तैयार का शव परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद गमगीन माहौल में दाह संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार मृतक राजेंद्र नागर विवाहित था. नागर के मिलनसार व्यवहार के चलते उसकी मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया है.