बूंदी.कोतवाली थाना क्षेत्र के बीएसएनल कॉलोनी के पास स्थित एक युवक द्वारा खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है. सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया, टेलीफोन के जरिए सूचना मिली थी कि एक बंद कमरे में व्यक्ति देर रात्रि से कमरा बंद किया हुआ है. इस सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची तो युवक द्वारा कमरे का गेट लगाया हुआ था. जहां पुलिस ने दरवाजा खोला तो युवक पंखे के सहारे फंदे पर झूला हुआ था, जिसे पुलिस ने उतारा और अस्पताल लेकर गए. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
मौत की सूचना पुलिस ने परिजन को दी, यहां परिजन पहुंचे तो मृतक की पहचान अनिल यादव 22 वर्षीय बारां निवासी के रूप में हुई. जो बूंदी में किराए के मकान में रहकर मेहनत मजदूरी किया करता था और पुताई का काम करता था. अब किस कारण से उसने यह खुदकुशी की यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले में कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.