केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के कापरेन में सोमवार को एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मृतक के भाई के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
मृतक के भाई रणवीर सिंह ने बताया कि सोमवार को जसराज के लिए खाना लेकर गया तो गेट बंद था. इसके बाद पीछे के रास्ते से अंदर जाकर कमरे का दरवाजा खोला तो जसराज फंदे से लटका हुआ मिला. इसके बाद मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी. मृतक ने सुसाइड नोट में मकान मालिक के परिजनों पर दुकान हटाने और जान से मारने की धमकी देने का जिक्र किया है.
पढ़ें-पेट्रोल पंप अग्निकांड हादसा: मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, समझौते पर बनी सहमति
सहायक थानाधिकारी भगवान सिंह ने बताया कि सोमवार को कल्याणपुरा बस्ती निवासी जसराज सिंह ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पाली: सोजत में अनियंत्रित होकर पलटी कार में लगी आग, 4 घायल
पाली के सोजत क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरदारपुरा के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके बाद कार में आग लग गई. कार में आग लगने के बाद आनन-फानन मे कार सवार लोग बाहर निकले और अपना बचाव किया. कार पलटने की सूचना पर सोजत सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया.
घटना की सूचना पर दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग अहमदाबाद के निवासी हैं. वे सभी अहमदाबाद से अजमेर दरगाह जा रहे थे, इस दौरान एनएच-162 पर कार पलट गई. पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.