बूंदी. शहर में पुरनी रंजिश के चलते दो लोगों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
शहर कोतवाल सहदेव मीणा ने बताया कि दलेलपूरा निवासी शेरू का मोईन और उसके मामा से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. सोमवार को अचानक दोनों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान मोईन और एक अन्य साथी ने मिलकर शेरू पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में शेरू गंभीर रूप से घायल हो गया.