केशवरायपाटन (बूंदी). जिले में कापरेन क्षेत्र के चरड़ाना ग्राम पंचायत के अरड़ाना गांव में मंगलवार दोपहर को नहर पर चल रही मस्टरोल में काम करते समय मधुमक्खियों के झुंड ने श्रमिकों पर जानलेवा हमला कर दिया.
जानकारी के अनुसार नहर पर मनरेगा का काम चल रहा था. इस दौरान नहर के किनारे लगे सफेदे के पेड़ की टहनी पर मधुमक्खी का छत्ता बना हुआ था, जो टूटकर नीचे गिर गया. छत्ता गिरते ही मधुमक्खियों ने श्रमिकों पर हमला कर दिया. जिसके बाद दौड़कर श्रमिकों ने अपनी जान बचाई, लेकिन मनरेगा मेट गोविंद मीणा आयु 35 साल विकलांग होने के कारण वहां से नहीं निकल पाया और मधुमक्खियों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.