राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मनाई जा रही है महावीर जयंती

बूंदी के रोटेदा कस्बे में सोमवार कोमहावीर जयंती के मौके पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई. साथ ही जैन समाज के कई लोगों ने घरों में ही विशेष पूजा अर्चना कर कोरोना वायरस से मुक्ति की कामना की.

Worship in Temple, बूंदी न्यूज़
बूंदी में हावीर जयंती पर विशेष पूजा

By

Published : Apr 6, 2020, 2:07 PM IST

केशवरायपाटन(बूंदी). जिले के रोटेदा कस्बे में स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सोमवार को महावीर जयंती के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई. मन्दिर में इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का भी खास ख्याल रखा गया. इसके चलते बेहद कम लोग ही मंदिर में मौजूद रहे.

बूंदी में हावीर जयंती पर विशेष पूजा

दिगम्बर जैन समाज के बंधुओं ने भगवान महावीर की पूजा-अर्चना कर कोरोना वायरस से मुक्ति की कामना की. साथ ही जैन समाज के कई लोगों ने लॉकडाउन के चलते घरों में ही पूजा-अर्चना की.

पढ़ें:पीएम मोदी के आह्वान पर जोधपुर और बाड़मेर में लोगों ने घरों में जलाए दीये, एकजुटता का दिया संदेश

गौरतलब है कि हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को भगवान महावीर स्वामी की जयंती मनाई जाती है. साथ ही बता दें कि भगवान महावीर का जन्म जैन धर्म में लगभग 599 ईसा पूर्व हुआ था. भगवान महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर माने जाते हैं. भगवान महावीर स्वामी के अथक प्रयासों से उनके जीवन काल में ही जैन धर्म कौशल, विदेह, मगध, अंग, काशी और मिथला में लोकप्रिय हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details