राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अनजान व्यक्ति फोन पर करता था परेशान - मजदूर ने की खुदकुशी बूंदी

बूंदी में एक व्यक्ति द्वारा खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

worker committed suicide, मजदूर ने की खुदकुशी
worker committed suicide, मजदूर ने की खुदकुशी

By

Published : Feb 21, 2020, 2:55 PM IST

बूंदी. शहर में एक मजदूर ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि युवक को फोन पर अनजान व्यक्ति परेशान करता था. जिससे परेशान होकर उसने अपने ही घर में खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मजदूर ने की खुदकुशी

जानकारी के अनुसार पांचू लाल मीणा चड़ी गांव का निवासी है और वह बूंदी के माटुंदा रोड पर रहता है. यहां पर वह अपने घर पर परिवार के साथ देर रात्रि सोया था. परिवारजन उठ गए और पांचू लाल ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और फंदे लगाकर खुदकुशी कर ली. जब देर तक गेट नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ. उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो युवक फांसी के फंदे पर झूला हुआ था. इसके बाद परिजनों ने आसपास के लोगों को सूचना दी. यहां लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ा और फांसी के फंदे से युवक को नीचे उतारा जहां पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

पढ़ें- अलवर: महिला अस्पताल के अंदर गार्डों ने प्रसव कराने आई महिला के पति के साथ की धक्का-मुक्की

पुलिस ने प्रथम दृष्टया खुदकुशी की जाने का मामला दर्ज किया है. वहीं परिजनों ने अनजान व्यक्ति की ओर से मृतक युवक पांचू लाल को फोन पर परेशान कर धमकी देने के चलते ही खुदकुशी करने का मामला दर्ज करवाया है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच के बाद ही पुलिस आरोपी पकड़ने की बात कह रही है. परिवार में जवान मौत के बाद रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल है. यहां आपको बता दे की मृतक मजदूर के 2 छोटी बच्चियां थी. जिनके सिर से पिता का साया उठ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details