बूंदी.शहर के आजाद पार्क का फिर से कार्य शुरू हो गया है. लॉकडाउन के कारण आजाद पार्क का कार्य बंद हो गया था. लॉकडाउन में रियायत मिलने के साथ ही नगर परिषद ने फिर से आजाद पार्क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है. करीब 72 लाख रुपये आजाद पार्क निर्माण कार्य में लगाए जा रहे हैं.
लॉकडाउन की वजह से बंद पड़ा आजाद पार्क का कार्य फिर शुरू आजाद पार्क में ओपन जिम, बड़े-बड़े झूले, बच्चों के मनोरंजन की चीजें, लोगों के मॉर्निंग वॉक के लिए ट्रैक और छांव के लिए पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं. आजाद पार्क के सौंदर्यीकरण करने का कार्य एक से डेढ़ माह के अंदर पूरा हो जाएगा, ऐसी उम्मीद है. शहर के बीचों-बीच हो रहे पार्क के निर्माण से आमजन को काफी राहत मिलेगी.
पढ़ें-बूंदी में सीवरेज की समस्या से परेशान लोगों ने लगाया जाम, बारिश में गड्ढे बनेंगे मुसीबत
आजाद पार्क कई वर्षों से बदहाली के दौर से गुजर रहा है. लंबे समय से शहर के लोग इस आजाद पार्क के सौंदर्यीकरण करने की मांग कर रहे थे. इसी को देखते हुए नगर परिषद बूंदी की बोर्ड बैठक में आजाद पार्क के सौंदर्यीकरण का फैसला लिया गया और 72 लाख के कार्य को स्वीकृत किया गया. इसी परिसर में एक नेहरू गार्डन भी स्थित है, जिसको भी इस आजाद पार्क में मिला लिया गया है. दोनों को मिलाकर एक बड़ा पार्क बनाने की योजना है. करीब 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है.
पढ़ें-बूंदी : केशवरायपाटन में एक बार फिर टिड्डियों का आतंक, किसानों की बढ़ी मुश्किलें
बता दें कि देश की आजादी के साथ इस बार आजाद पार्क की नींव रखी गई थी. तभी से इसी पार्क का नाम आजाद पार्क रखा गया था. उस जमाने में इस पार्क में बड़ी-बड़ी चुनावी सभाएं आयोजित होती थी. शहर का एक ही पार्क यह कहलाता था. लेकिन वक्त के साथ इस पार्क की अहमियत कम होने लगी और लोगों ने इसे पार्किंग और असामाजिक तत्वों ने शराब के अड्डे का जरिया बना लिया. लेकिन अब इस आजाद पार्क को चार चांद लगने जा रहे हैं.