केशवरायपाटन (बूंदी).जिले केकेशवरायपाटन में आंगनबाड़ी कार्मिकों की मानदेय बढ़ाने की मांग दिनों दिन जोर पकड़ने लगी है. शनिवार को देईखेड़ा कस्बे के राजकीय अस्पताल में क्षेत्र की आशा सहयोगनियों ने अपनी अध्यक्ष रेखा मीणा की अगुवाई में कार्य बहिष्कार किया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
पढ़ें:धौलपुरः हर्षोल्लास के साथ मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती
इस दौरान अस्पताल के चिकित्सक मृत्युंजय को महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य मंत्री के नाम वेतन बढ़ोतरी की मांग की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही आशा सहयोगिनियों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर आशा सहयोगियों के स्थायीकरण की मांग की है. मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में आशा सहयोगियों ने बताया है कि वेतन सिर्फ 2700 रुपये प्रतिमाह है, जो कि नाकाफी है. गांवों में सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं, टीकाकरण, गृह संपर्क, गर्भवती महिलाओं की सहायता और बच्चों के पोषण की योजनाओं को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी इनकी ही होती है.
बूंदी के केशवरायपाटन में आशा सहयोगिनियों ने किया कार्य बहिष्कार पढ़ें:चित्तौड़गढ़: जिले में लगातार बढ़ाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर, तेजी से हो रहा कार्य
आशा सहयोगिनियों ने कहा कि इनके कार्य बहिष्कार से ग्रामीणों को इनके लाभ से वंचित रहना होगा. इसलिए मानवीय पहलू के साथ आशा सहयोगियों का स्थायीकरण किया जाए.