बूंदी.कोरोना ये वो शब्द है. जो इन दिनों पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बन चुका है. भारत भी अब इसकी चपेट में है. देशभर से रोजाना 20 से ज्यादा केस कोराना पॉजिटिव के सामने आ रहे है. ऐसे में इससे बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर की मांग बाजार में बढ़ रही है और जिस वक्त हमें दूसरे की मदद की जरूरत है. उस वक्त में कुछ लोग पैसा बनाने में जुटे हुए है, इंसानियत को भूलकर मास्क व सैनिटाइजर की कालाबाजारी कर रहे है और उन्हें ऊंचे दामों में बेच रहे है. लेकिन इन सब के बीच बूंदी के सामने आने वाली तस्वीर सुकून देने वाली है. यहां महिला शक्ति इस खतरनाक वायरस के बचाने के लिए अपने हाथों से मास्क बना रही है और शहर भर में फ्री में बांट रही है. जो अपने आप में एक बड़ा संदेश है.
पढ़ें:भारत में कोरोना : 283 हुई मरीजों की संख्या, ओडिशा के 13 जिलों में लॉकडाउन
शहर भर में फ्री में बांट रही महिलाएं मास्क
एक तरफ बाजारों में मास्क की कालाबाजारी जोरों पर है. दूसरी ओर युद्घ स्तर पर मास्क का निर्माण करती ये महिलाएं स्वच्छ समाज का एक खिलखिलाता चेहरा हैं. जो साबित करता है कि इंसान के काम आखिर इंसान ही आता हैं. बूंदी शहर के चोमूखा बाजार स्थित नोहरे में मुस्कान वेलफेयर सोसायटी की ओर से यह महिलाएं सिलाई मशीन के सहारे मास्क का निर्माण कर रही है और फिर इनको सैनेटाइज करने के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में बांटती है.
महिलाओं के काम को लोगों ने सराहा
मुस्कान वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष नीतू नुवाल ने बताया कि एक और पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं तो दूसरी ओर मास्क की कालाबाजारी भी बढ़ रही है. इसी कालाबाजारी के रोकथाम के लिए हम महिलाएं सामने आई है और मास्क का निर्माण कर रहे हैं और आमजन को निशुल्क वितरित किया जा रहा है. इस पहल को शहर के सामाजिक कार्य करने वाले लोगों ने भी सराहा है और कहा है कि ऐसे कार्य अपने आप में बहुत अच्छा कार्य है और निश्चित यह मास्क बनाने का कार्य मील का पत्थर साबित होगा.