राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: महिला की संदिग्ध मौत, 3 गांवों में डोर टू डोर सर्वे शुरू - Woman dies in suspicious condition

बूंदी के बड़ा नया गांव में एक महिला की संदिग्ध तौर पर मौत होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया. वहीं, जब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आ गई तब तक शव को अस्पताल ने अपने पास ही रखा. मंगलवार को जब महिला की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा गया. वहीं, नैनवा क्षेत्र की सीमा के पास कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में भय का माहौल है.

Woman dies in suspicious condition, Corona suspect in Bundi
महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

By

Published : May 12, 2020, 4:28 PM IST

बूंदी.जिले के बड़ा नया गांव में एक महिला की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बड़ा नया गांव से परिजन महिलाओं को बूंदी अस्पताल लेकर आए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसे में बूंदी चिकित्सकों की ओर से महिला की मौत को संदिग्ध मानते हुए कोविड-19 टेस्ट के लिए उसका सैंपल लिया गया.

महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

साथ ही महिला के शव को तब तक परिजनों को नहीं सौंपा जब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आ गई. वहीं, जब महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. उधर बूंदी जिले के नैनवा इलाके की सीमा जो टोंक जिले से लगती है. वहां पर गांगली गांव में एक कोरोना मरीज मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

पढ़ें-जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में पास बनवाने के लिए दलाल सक्रिय, 1,500 रुपए तक हो रही वसूली

नैनवा के 3 गांवों को पूरी तरह से एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. यहां पर प्रशासन की ओर से डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है. साथ ही इस क्षेत्र के काशपुरिया गांव से दो जनों को सैंपलिंग के लिए बूंदी अस्पताल भिजवाया गया है. नैनवा क्षेत्र के समिधि, काशपुरिया, नाहरी गांव में टीम घर-घर सर्वे कर रही है. यहां किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि जो युवक सैंपलिंग के लिए भेजे गए हैं, वो गांगली गांव में गए थे. ऐसे में प्रशासन की ओर से इन दोनों लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. अब तक बूंदी जिले में 581 सैंपल भेजे गए हैं. इनमें से 9 सैंपल रिजेक्ट होने के बाद 565 सैंपल रिजल्ट आ चुके हैं और 6 सैंपल ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details