बूंदी. अपहरण और दुष्कर्म के एक पुराने मामले में न्याय मिलने नहीं मिलने से परेशान होकर पीड़ित महिला टंकी पर चढ़कर गई. मामले में अबतक कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित महिला टंकी पर चढ़कर खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की धमकी दी है. साथ ही महिला लाखेरी पुलिस उप अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी की. महिला का आरोप है कि उसे अपहरण और दुष्कर्म के मामले में न्याय नहीं मिला है. इसके चलते वह पानी की टंकी पर चढ़कर न्याय मांग रही है.
बूंदी शहर के आजाद पार्क के नजदीक पीएचईडी की पानी टंकी पर एक महिला चढ़ गई. जब महिला टंकी पर चढ़ी तब किसी की नजर उस पर नहीं थी, लेकिन जब वह टंकी पर चढ़कर जोर-जोर से पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी तब लोगों का ध्यान उस पर गया. साथ ही महिला ने चिल्ला-चिल्ला कहा कि उसे दुष्कर्म के मामले में न्याय नहीं मिला है. पीड़िता ने अपने शरीर पर केरोसिन डाल लिया और आत्मदाह की धमकी दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एएसपी ने महिला से समझाइश की और महिला को जल्द ही न्याय दिलावाने का आश्वासन दिया. एएसपी के आश्वासन के बाद महिला पानी की टंकी से नीचे ऊतर गई.