बूंदी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. जिले में कांग्रेस के लिए जनसमर्थन हासिल करने आए राहुल गांधी की सभा में कई कांग्रेसी नेता और बड़ी संख्या में समर्थकों ने भाग लिया. लेकिन काले कपड़े पहन कर आने वाले लोगों को सभा में प्रवेश नहीं दिया गया.
दरअसल, कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने आए राहुल गांधी की सभा में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जन जुटे, लेकिन कई कार्यकर्ताओं को काले कपड़े पहने होने की वजह से निराशा हाथ लगी. सुरक्षाकर्मियों ने काली जैकेट, शर्ट, गमछा और दुपट्टे खुलवा लिए. इस दौरान संबंधित कार्यकर्ताओं ने नाराजगी भी जताई. रैन गांव से यहां सभा में भाग लेने आए बुजुर्ग कल्याण ने बताया कि काले कपड़ों के संबंध में जानकारी नहीं दी गई थी. जबकि यहां आने के बाद काली जैकेट खुलवा ली गई. वे ऐसे अकेले शख्स नहीं थे, सैकड़ों कार्यकर्ताओं और आमजन के काले कपड़े खुलवाए गए हैं.