राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हम स्वीकार करते हैंः अब्दुल शकूर कादरी

अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद काजी काउंसिल के प्रदेश संरक्षक अब्दुल शकूर कादरी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल या किसी भी धर्म का फैसला नहीं है, यह हमारी सुप्रीम कोर्ट का फैसला है और हम इस फैसले को स्वीकार करते हैं.

अयोध्या फैसला न्यूज, Abdul shakur qadri

By

Published : Nov 9, 2019, 5:11 PM IST

बूंदी. अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपना फैसला सुना दिया है. वहीं, फैसला आने के बाद काजी काउंसिल के प्रदेश संरक्षक अब्दुल शकूर कादरी ने ईटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल या किसी भी धर्म का फैसला नहीं है, यह हमारी सुप्रीम कोर्ट का फैसला है और हम इस फैसले को स्वीकार करते हैं.

काजी काउंसिल के प्रदेश संरक्षक ने अयोध्या फैसला के बाद की ईटीवी भारत से बातचीत

ईटीवी भारत से खास बातचीत में काजी काउंसिल के प्रदेश संरक्षक ने कहा कि मेरी पूरी देशवासियों से अपील है कि वह अमन-चैन और सौहार्द कायम करें. शकूर कादरी ने अयोध्या मामले का फैसला आने के बाद शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी धर्मों के लोगों से उनकी अपील है कि कोर्ट के फैसले का वह स्वागत करें. कादरी ने कहा कि फैसला आया है तो अब सौहार्द और कौमी एकता की मिसाल कायम करें.

पढे़ं- अयोध्या फैसले के बाद दरगाह प्रमुख ने कहा- अब देश विकास की ओर देख रहा है, यह न्यायपालिका की जीत

शकूर कादरी ने कहा कि यह फैसला किसी राजनीतिक दल, किसी पार्टी या किसी भी धर्म का नहीं है यह हमारी सुप्रीम कोर्ट का फैसला है. उन्होंने कहा कि इस फैसले का मैं स्वागत करता हूं. वहीं, उन्होंने 5 एकड़ मस्जिद के लिए दी गई भूमि के फैसले पर कहा कि जल्द से जल्द केंद्र और राज्य सरकार तय करे कि उन्हें मस्जिद के लिए भूमि कहां देनी है. कादरी ने कहा कि वह इस फैसले को सौहार्द और अच्छे वातावरण के साथ कार्य करें. उन्होंने कहा कि फैसले के बाद शहर में शांति बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details