बूंदी. अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपना फैसला सुना दिया है. वहीं, फैसला आने के बाद काजी काउंसिल के प्रदेश संरक्षक अब्दुल शकूर कादरी ने ईटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल या किसी भी धर्म का फैसला नहीं है, यह हमारी सुप्रीम कोर्ट का फैसला है और हम इस फैसले को स्वीकार करते हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में काजी काउंसिल के प्रदेश संरक्षक ने कहा कि मेरी पूरी देशवासियों से अपील है कि वह अमन-चैन और सौहार्द कायम करें. शकूर कादरी ने अयोध्या मामले का फैसला आने के बाद शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी धर्मों के लोगों से उनकी अपील है कि कोर्ट के फैसले का वह स्वागत करें. कादरी ने कहा कि फैसला आया है तो अब सौहार्द और कौमी एकता की मिसाल कायम करें.