बूंदी. जिले में लगातार हुई भारी बारिश की वजह से ड्रग वेयर हाउस जिला औषधि भंडार के बेसमेंट में बरसाती पानी भर जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है. सर्जिकल आइटम भीग और नम हो गए हैं और काफी खराब भी हो गए हैं. इनमें से आईवी सेट, आईवी बॉटल्स, सेनेटरी नैपकिन सहित अन्य आइटम खराब हो गए हैं.
इस वजह से 1 दिन के लिए अस्पतालों में सप्लाई बंद हुई है. यहां पर चिकित्सा सामग्री को अब छतों पर सुखाया जा रहा है. इसके लिए अलग से एक और बिल्डिंग लेनी पड़ी है. बारिश के दौरान स्टाफ ने ड्यूटी के बाद भी वेयर हाउस में रहकर वक्त रहते सब समान को बाहर निकाला. फिर भी कई सामग्री पानी में भीग गई.
पढ़ें- ह्यूस्टन में PM मोदी के लिए किरण वर्मा बनाएंगी 'नमो थाली'
दरअसल, ड्रग वेयर हाउस के भूतल की जमीन अपने आप ही पानी भर गया है. पक्का फर्स होने के बावजूद भी जमीन में इतना पानी भर गया है कि बेसमेंट में ढाई से 3 फिट पानी भर गया. लगातार बारिश होने के चलते पानी बेसमेंट में भरता गया तो बिजली मोटर चालू करनी पड़ी और मोटर से पानी को निकालना पड़ा. शुक्र है कि दीवारों में पानी नहीं उगला होगा वरना दीवारों से दवाइयों और डेढ़ लाख कीमत से लगे बिजली पैनल भी खराब हो सकता था. प्रदेश के पहले आईएसओ सर्टिफाइड बूंदी के ड्रग्स वेयर हाउस की बिल्डिंग 27 साल पुरानी है. फिर भी काफी अच्छी कंडीशन में है. 1 महीने से लगातार बारिश के चलते यहां पर काफी पानी भर गया है.
नुकसान का आंकलन करने के लिए क्वालिटी कंट्रोल टीम को बूंदी ड्रग वेयर हाऊस अधिकारी की ओर से सूचना दे दी गई है. यहां पर क्वालिटी कंट्रोल टीम बूंदी पहुंचेगी और कौन सा आइटम उपयोग लायक है और कौन सा नहीं इसका आकलन किया जाएगा.
लेकिन जिस तरीके से बरसात आई और बेसमेंट में पानी घुसा यहां पर वक्त रहते कर्मचारियों की ओर से सामग्री को बाहर निकाल लिया गया वरना बड़ा नुकसान हो सकता था. लेकिन यह नुकसान भी किसी से कम नहीं है. हालांकि इन सब दवाइयों का बीमा हो रहा है.