राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में मौत बनकर आया पानी...अलग-अलग घटनाओं में 5 बच्चों की डूबने से मौत - RamganjBalaji Town

बूंदी जिले में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए है. यहां नदी नाले खतरे के निशान पर चल रहे है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में इन नदीं नालों को लोग पार करने से चूक नहीं रहे है. यह लापरवाही कहीं ना कहीं अब जान पर भारी पड़ती जा रही है. जिले में बुधवार को 3 अगल-अगल हादसों में 5 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गयी.

बूंदी की खबर, Primary Health Centre

By

Published : Sep 18, 2019, 10:31 PM IST

बूंदी. जिले के हिण्डोली थाना क्षेत्र के ग्राम काछोला के तालाब में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक विकास और विशाल रैगर दोपहर को काछोला के तालाब में नहाने गए थे. तभी दोनों गहरे पानी मे चले गए. जब परिजनों ने दोनों को तलाशा तो उनके कपड़े तालाब के बाहर पड़े मिले. इसी शंका के आधार पर ग्रामीणों की मदद से तालाब में दोनों को ढूंढने के प्रयास किया गया. तभी विशाल का शव मिला. जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलकर हिण्डोली अस्पताल लेकर आये. जहां चिकित्सकों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया.

वहीं ग्रामीणों की ओर से दूसरे किशोर को भी तालाब में ढूंढा लेकिन एक घण्टे तक वह नही मिला. जिस पर सूचना पर रेस्क्यू टीम भी बूंदी से रवाना हुई. तभी करीब 1 घण्टे की मशक्कत के बाद विकास के शव को भी तालाब से बाहर निकाल कर हिण्डोली अस्पताल लेकर आये. जहां चिकित्सकों ने दोनों विकास और विशाल को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- आंधी-तूफान ने CRPF कैंपस की उजाड़ी हरियाली, जवानों के उजड़े आशियाने

सूचना पर पहुचीं हिण्डोली थाना पुलिस ने दोनों शवो को अपनी कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुदुर्प कर दिया और पंचनामे के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक विशाल बूंदी निवासी जो कि काछोला में अपने नाना के घर आया था. जो दोपहर को तालाब में नहाने गया था. जिसकी मृत्यु हो गई. सूचना पर तहसीलदार भावना सिंह, कानूनगो और पटवारी रणजीत सिंह भी अस्पताल पँहुचे.

बूंदी में 5 बच्चों की डूबने से मौत

गेण्डोली थाना क्षेत्र के रायथल गांव के करीब से निकल रही कुरेल नदी में डूबने दो स्कूली छात्राओं की मौत हो गई. दोनों के शव बुधवार सुबह निकाले गए. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए. घटना के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया. घटना स्थल से आधा किलोमीटर दूर प्रिया और करीब ढाई किलोमीटर दूर सुमन का शव मिला. दोनों के शव रायथल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कराया. बाद में शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए.

यहां बूंदी के उपखंड अधिकारी कमल कुमार मीणा और गेण्डोली थानाधिकारी रामसेवक सोनी भी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार रामगंजबालाजी कस्बे के रायथल गांव निवासी प्रिया शर्मा (13) पुत्री मूलचंद शर्मा, सुमन मीणा (11) पुत्री कमलेश मीणा व निकिता मीणा (16) पुत्री कमलेश कुरेल नदी पर नहाने गईं थी.

यहां तीनों छात्राएं एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर नहा रही थी. तभी निकिता का हाथ छूट गया और वह बहने लगी. इस पर प्रिया और सुमन उसे बचाने के लिए पानी की गहराई में उतर गई. तभी पानी के तेज बहाव में बह गई. इस दौरान निकिता पानी में डूब कर वापस ऊपर आ गई. जिस पर ग्रामीणों की नजर पड़ते ही उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जबकि, प्रिया और सुमन का कहीं सुराग नहीं लगा. सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और दोनों बालिकाओं की तलाश शुरू की.

पढ़ें- घर के बाहर बैठी महिलाओं को बोलेरो ने मारी टक्कर, गर्भवती महिला समेत 2 की मौत एक घायल

वहीं देई थाना के बांसी के तालाब में नहाने के दौरान एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बांसी निवासी बालक विष्णु सैनी उम्र (15) आठवीं कक्षा में पढ़ता था. स्कूल जाने पहले वह तालाब में नहाने गया था. तालाब में नहाते समय अधिक गहराई में चले जाने से डुब गया. मौके पर नहाने वाले लोगो ने डुबते बालक की तलाश शुरू की एक घंटे की मश्क्कत के बाद बालक को निकाला गया. उसे प्राथमिक उपचार के लिए बांसी चिकित्सालय में लेकर पहुंचे तो बालक को मृत घोषित किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची देई पुलिस बालक के शव को चिकित्सालय से लेकर देई लेकर रवाना हुए. जहां मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details