बूंदी. राजस्थान में पंचायती राज चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रथम चरण का मतदान जारी है. बूंदी में केशोरायपाटन पंचायत समिति में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया. जहां पर ग्रामीण बढ़-चढ़कर पहुंच रहे हैं. वहीं, महिलाएं भी घूंघट में मतदान करने पहुंच रही हैं.
केशोरायपाटन पंचायत समिति में मतदान जारी प्रशासन ने इस प्रथम चरण के चुनाव में 185 पोलिंग बूथ बनाए हैं, जहां पर शांतिपूर्वक मतदान जारी है. जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और मतदान स्थल पर मतदान करने वालों की भीड़ जमा है. वहीं, मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा 22 जोनल मजिस्ट्रेट और 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है, जो ईवीएम मशीन और रिजर्व मशीनों की निगरानी कर रहे हैं.
पढ़ें- मन की बात तो सभी करते हैं, पीएम मोदी काम की बात करेंः गोविंद सिंह डोटासरा
सभी 185 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान जारी है. महिला और पुरुष की अलग-अलग कतार बनाई गई है. मतदान शुरू होने के साथ जिले में रेबारपुरा, संखवदा, रोटेदा ग्राम पंचायत की एक ईवीएम खराब होने की जानकारी आई. जिसके बाद जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंच कर ईवीएम को बदला. वहीं, 11:00 बजे तक 8.20 फीसदी मतदान पंचायती राज चुनाव का हो चुका है और यह आंकड़े दोपहर तक बढ़ जाएंगे.
बता दें कि बूंदी जिले में तीन चरणों में पंचायती राज चुनाव हो रहे हैं, उसमें प्रथम चरण में बूंदी के केशोरायपाटन पंचायत समिति के 46 ग्राम पंचायतों में यह चुनाव हो रहे हैं. यहां पर 418 उम्मीदवार सरपंच के तथा 1003 वार्ड पंच के लिए चुनावी मैदान में है.