राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में अब तक 25 फीसदी से अधिक मतदान, घूंघट ओढ़कर पहुंची महिलाएं अपना प्रतिनिधि चुनने - पंचायती राज चुनाव 2020

बूंदी में पंचायत राज चुनाव को लेकर शांति पूर्वक मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है. बढ़-चढ़कर लोग मतदान स्थल पर पहुंच रहे हैं. अब तक 25 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है.

bundi panchayati raj election news, rajasthan panchayat election 2020, bundi latest news, बूंदी पंचायत खबर, बूंदी लेटेस्ट न्यूज, राजस्थान पंचायत चुनाव , पंचायती राज चुनाव 2020
बूंदी में शांतिपूर्वक मतदान जारी

By

Published : Jan 17, 2020, 3:36 PM IST

बूंदी.जिले में पंचायत राज चुनाव को लेकर शांति पूर्वक मतदान जारी है. यहां पर केशोरायपाटन पंचायत समिति की 46 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. 1 बजे तक 25 फीसदी से अधिक मतदान हुआ हो चुका है. लगातार मतदान प्रतिशत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं.

बूंदी में शांतिपूर्वक मतदान जारी

सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान का सिलसिला दोपहर तक ग्रामीणों के हुजूम में तब्दील हो गया. मतदान स्थलों पर महिलाओं की बुजुर्गों की भीड़ लगी हुई है. बुजुर्ग और महिलाएं सभी लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंचे हैं और मतदान कर रहे हैं और अपनी गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अजीतगढ़: सुबह 10 बजे तक 23 ग्राम पंचायत में 13.1 प्रतिशत मतदान

ईटीवी भारत की टीम रेबारपुर पंचायत में पहुंची. जहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं घूंघट में मतदान स्थल पर कतारों में लगी हुई थी. महिलाओं का कहना है कि रेबार पुरा पंचायत में खारे पानी की समस्या है. जिसको दूर करेगा, ऐसे उम्मीदवार को हम वोट करेंगे. साथ ही महिलाओं ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा गांव भी शहरों का तरह आगे बढ़ें. पहली बार वोट डालने आई मतदाता ने कहा कि गांव का संपूर्ण विकास हो पानी से ही मिले, बिजली मिले, शिक्षा की व्यवस्था सही हो, मूलभूत सुविधा के लिए ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़े. इसको लेकर हम मतदान कर रहे हैं.

अति संवेदनशील इलाके नोतडा धरावन गांव हाईवे के नजदीक यह गांव होने के चलते यहां पर एक ही बूथ पर 4 ग्राम पंचायतों के लोग एक साथ मतदान कर रहे हैं. इस बूथ पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष अलग-अलग लाइनों में लगकर कतारों में खड़े हुए हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से उन्होंने भी कई तरह की समस्याएं हमारे सामने रखी और कहां कि दही खेड़ा के अंदर विकास हुआ है, लेकिन यहां पर आज भी जो बड़ी समस्याएं हैं. उनका निस्तारण नहीं हो पाया है. ग्रामीण इलाके के लोगों ने इस इलाके में बस स्टैंड निर्माण की मांग की है. साथ ही नाली और सड़क निर्माण जैसी मांगों को लेकर भी ग्रामीणों ने सरपंच चुनने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details