केशवरायपाटन (बूंदी). गेण्डोली थाना क्षेत्र के जयस्थल निवासी एक मजदूर की मंगलवार दोपहर को कुट्टी की मशीन में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का शव जब उसके गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने घटना के प्रति रोष जताते हुए मृतक की पत्नी और शव को लेकर पहले जयस्थल और बाद गेण्डोली में विरोध प्रर्दशन किया. मामले को देर रात काफी मशक्कत के बाद पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत की मध्यस्थता से उपखण्ड अधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने शांत कराया.
जानकारी के मंगलवार दोपहर को लाखेरी थाना क्षेत्र के सोरडिया गांव में विलायती बबूलों की कुट्टी बनाते समय कुट्टी की मशीन में फंसने से जयस्थल निवासी बिरधीलाल माली उम्र 41वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई थी. लाखेरी पुलिस घटना के संदर्भ में दुर्घटना में मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाया और साथी अन्य मजदूरों के साथ शव आटो में डाल कर जयस्थल भिजवा दिया. मृतक शव गांव में पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोषित हो गए. इसके बाद मृतक की पत्नी और बच्चों के साथ शव को ग्राम पंचायत भवन के सामने रखकर विरोध प्रर्दशन करने लगे.