बूंदी.जिले के नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा करने की होड़ में एक पक्ष द्वारा हवाई फायर करने का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में दोनों पक्षों के 11 लोगों को पकड़ा है.
अपराधियों द्वारा खुलेआम बंदूक दिखाने और फायर करने से अब अपराधियों में कानून का डर खत्म सा हो गया है. नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र के गुजरिया खेड़ा गांव में सरकारी भूमि पर कब्जा करने पर हुए विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर बंदूक से फायरिंग की. जिस पर दूसरे पक्ष के लोग अपनी जान बचाकर भाग गए.
वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में विवाद के दौरान बंदूक लहरा कर धमकी देने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वायरल वीडियो में एक पक्ष के बंदूकधारी लोग दूसरे पक्ष पर फायर करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर क्षेत्र मे हड़कंप मच गया.