राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में शातिर महिला गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे, नगर कीर्तन में चुराए थे सोने के आभूषण - Sadar police station got success

जिले की सदर थाना पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने सोने के आभूषण चोरी करने वाली महिला गैंग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिलाओं के पास से कटर जैसा हथियार भी बरामद किए हैं, जिसके माध्यम से महिलाएं वारदात को अंजाम दिया करती थीं.

महिला गैंग गिरफ्तार, Woman gang arrested

By

Published : Oct 5, 2019, 11:33 PM IST

बूंदी.जिले की सदर थाना पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने सोने के आभूषण चोरी करने वाली महिला गैंग को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व सिख समाज के नगर कीर्तन के दौरान महिलाओं के शरीर से शातिराना अंदाज से कटर जैसे हथियार से उनके सोने के आभूषणों को चोरों ने पार कर दिया था.

सोने के आभूषण चोरी करने वाली महिला गैंग गिरफ्तार

जिसकी रिपोर्ट सदर थाना पुलिस को दी गई थी. वहीं रिपोर्ट में बताया गया कि रघुवीर कोर की 4 तोले की सोने की चैन, लॉकेट सहित सुरेंद्र कौर की दो तोले की चैन, कश्मीर कौर के एक हाथ से सोने का कड़ा और पांच तोले की चैन चोरी हो गई थी.

पढ़ें-'सिलिकोसिस पॉलिसी' लागू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा राजस्थान

जिसके बाद एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में टीम को तैयार किया गया और घटना के वक्त के फोटो और वीडियो को खंगाला गया. जिसमें कुछ महिलाएं पुलिस को संदिग्ध नजर आई. वहीं पुलिस ने जांच के बाद सभी महिलाओं को उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद जिले से गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस को एक कटर जैसा हथियार भी मिला है. जिसके माध्यम से यह महिलाएं वारदात को अंजाम देती थी और शरीर से आभूषणों को काटकर उन्हें चुरा लेती थी.

बता दें कि 28 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे सिख समाज का इंटरनेशनल नगर कीर्तन बूंदी के सिलोर पुलिया से होकर गुजर रहा था जहां पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए थे. उसी दौरान इन पीड़ित महिलाओं के साथ चारों महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details