राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः बुजुर्ग नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन हुआ शुरू, 45 साल से अधिक उम्र वाले और गंभीर बीमारी वाले भी शामिल - बुजुर्ग नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन

बूंदी में कोविड-19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण जिले में विधिवत तरीके से हुआ. यहां उत्साह के साथ बुजुर्ग नागरिक अपना टीकाकरण करवाने पहुंचे. इस दौरान बुजुर्ग महिला-पुरुष उत्साह के साथ टीका लगाते हुए नजर आए. वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई है.

बुजुर्ग नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन, Vaccination for Elderly Citizens
बुजुर्ग नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन हुआ शुरू

By

Published : Mar 1, 2021, 7:15 PM IST

बूंदी. कोविड-19 टीकाकरण के दोनों चरणों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने के बाद जिले में टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है. जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा है कि बूंदी वासियों की जागरूकता और सजगता से जिला प्रत्येक चरण में शीर्ष पर रहा है उन्होंने अपील की है कि ऐसा ही उत्साह और जागरूकता इस चरण और आगामी चरणों में भी रहे, ताकि बूंदी कोरोना मुक्त हो सके.

पढ़ेंःखराब सड़क होने के बाद भी वसूला जा रहा टोल, विधायक छगन सिंह ने जताया विरोध

जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विभाग से संबद्ध और संपर्क के उक्त आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस चरण में 1 जनवरी 2022 को 60 साल पूरे कर चुके और इससे अधिक आयु के सभी नागरिक और1 जनवरी 2022 को 45 से 59 आयु के ऐसे नागरिक जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है, उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी. ऐसी 20 बीमारियों को सूची में शामिल किया गया है.

यहां हुआ टीकाकरणः

तीसरे चरण में टीकाकरण के लिए 13 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. बूंदी जिला अस्पताल, रेडक्रॉस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोली, कापरेन, लाखेरी, नैनवां, तालेड़ा, इंदरगढ़, केशोरायपाटन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नमाना, देईखेड़ा, अलोद औक करवर में टीकाकरण किया गया है. इनके अलावा निजी अस्पताल अनुराग नर्सिंग, होम बूंदी में टीकाकरण की निशुल्क सुविधा रहेगी.

पढ़ेंःजेपी नड्डा के जयपुर दौरे से पहले भाजपा नेत्रियों ने अपने हाथ में रचाया कमल का फूल

टीकाकरण शुल्क 250 रुपए रहेगा. टीकाकरण के लिए निर्धारित आयु वर्ग और श्रेणी के लोग कोविड ऐप और आरोग्य सेतु ऐप पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. टीकाकरण साइट्स पर भी पंजीकरण की सुविधा रहेगी. उधर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने भी कोरोना टीका लगाया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हरिमोहन शर्मा ने कहा कि कोरोना टीका लगाने के बाद कोई साइड इफेक्ट हमें नजर नहीं आया है और लगाने के बाद उत्साह महसूस हो रहा है. निश्चित रूप से इस टीकाकरण के बाद जो वैश्विक महामारी है उसका प्रकोप कम होगा.

पढ़ेंःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी सौगात, जलदाय एवं जल संसाधन विभाग में अभियंताओं के पद क्रमोन्नयन को मंजूरी

जिला कलेक्टर निर्देशानुसार प्रत्येक वैक्सीनेशन साइट पर तीन अध्यापकों, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, सचिव ग्राम पंचायत, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वास्थ्य मित्र की एक टीम चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के निर्देशन में तैनात रही है. यह टीम टीकाकरण दिवस पर निर्धारित आयु वर्ग के नागरिकों को प्रेरित कर सत्र स्थल पर लाने का कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details