केशवरायपाटन (बूंदी).इंदरगढ़ क्षेत्र में शनिवार रात को अज्ञात जंगली जानवर ने भेड़ों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बना लिया. मामला करवर थाना क्षेत्र के कल्याणी खेड़ा गांव का है. यहां पशुपालक के बाड़े में 45 भेड़ों पर अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया. हमले में सभी भेड़ों की मौत हो गई.
बूंदी में अज्ञात वन्यजीव ने बनाया 45 भेड़ों को अपना शिकार ग्रामीणों ने बताया, कि भेड़ पालक रामचरण गुर्जर के भेड़ों के बाड़े में शनिवार रात्रि को कोई वन्य जीव घुस गया. पीड़ित रामचरण भी पास ही एक टपरे में सो रहा था. अचानक रामचरण को भेड़ों की आवाज सुनाई दी और वो बाड़े की तरफ गया तो वहां से वन्य जीव भागता नजर आया और करीब 45 भेड़ें मृत पाई गईं.
यह भी पढे़ं : Special : पूरी पंचायत को करेंगे कचरा मुक्त.....पदभार ग्रहण करने से पहले सरपंच का स्वच्छता संकल्प
वहीं चीख-पुकार सुन कर कुछ ही देर में गांव के लोग वहां पहुंच गए. पीड़ित रामचरण बहुत गरीब है और भेड़पालन ही उसका एकमात्र जीविकोपार्जन का साधन है.
घटना की सूचना पर रविवार सुबह करवर थानाधिकारी हरिराम जाजुन्दा,वन विभाग के अधिकारी और हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे. वनपाल केदारनाथ मीणा ने बताया कि मृत में ज्यादातर मादा भेड़ों की संख्या है. वहीं करीब 5 भेड़ें गम्भीर घायल हैं. वन्य जीव के पगमार्क से बघेरा का अनुमान लगाया जा रहा है. मृत भेड़ों का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करवाया गया है.