राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : अनियंत्रित पिकअप शादी समारोह में घुसी, हादसे में दूल्हा सहित 6 लोग घायल - Bundi District Hospital

बूंदी के नैनवां उपखंड क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को शादी समारोह में एर पिकअप बेकाबू होकर बारातियों पर चढ़ गई, जिसके कारण हादसे में दूल्हा समेत 6 लोग घायल हो गए. जिसके बाद सभी घायलों को नैनवां अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से 5 गंभीर घायलों को बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर दिया है गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bundi District Hospital, नैनवां उपखंड क्षेत्र
अनियंत्रित पिकअप चढ़ी बारातियों पर

By

Published : Feb 17, 2021, 6:03 PM IST

बूंदी.जिले के नैनवां उपखण्ड क्षेत्र के रजलावता ग्राम पंचायत के बड़ी पडाप गांव में बेकाबू एक पिकअप बारातियों पर चढ़ गई. हादसे में दूल्हा समेत 6 लोग घायल हो गए जिन्हें आनन फानन मे नैनवां अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से 5 गम्भीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

अनियंत्रित पिकअप चढ़ी बारातियों पर

गांव में शादी समारोह का आयोजन था यहां पर दो जगह भड़ोली और उनियारा गावं से बारात आई थी. शादी की सभी रस्म पूरी होने के बाद दूल्हा दुल्हन की विदाई का कार्यक्रम चल रहा था. शादी समारोह में आए टेंट वाले भी अपना सामान पिकअप में भर रहे थे. इसी समय जैसे ही टेंट वाले ने अपनी गाड़ी स्टार्ट की गाड़ी बेकाबू हो गई और बारातियों पर चढ़ गई. जिसके बाद गाड़ी पास के नीम के पेड़ से टकराकर रुक गई. सूचना से आस-पास के इलाके में हड़कप मच गया.

पढ़ें-बूंदी: नकली सोना देकर इंदौर से आए एक महिला सहित चार लोगों से मारपीट कर पांच लाख रुपए लूटे, मामला दर्ज

वहीं, हादसे में दूल्हा समेत 6 लोग घायल हो गए जिन्हें नैनवां अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से 5 गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची नैनवां थाना पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया. डिप्टी कैलाश चंद जाट ने भी मामले का मौका मुआयना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details