बूंदी. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा है कि सहकारिता के क्षेत्र में बल देने के लिए राज्य सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं. ताकि किसानों के साथ छलावा ना हो और वे चैन की नींद सो सके. आंजना शनिवार को यहां एक निजी रिसोर्ट में बूंदी अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
सहकारिता मंत्री ने कहा कि किन्हीं परिस्थितियों के चलते ऋण न चुका पाने पर डूबत खातों की बढ़ती संख्या से निजात दिलाने के लिए एक मुश्त अदायगी की योजना लेकर आए हैं. जो कर्ज अदायगी ना कर पाने वाले लोगों के लिए बड़ा सहारा बनेगी. उन्होंने कहा कि विभाग किसानों को संबल के लिए पूर्व में कर्ज माफी कर किसानों को चैन की नींद सोने की स्थिति में ले आया हैं.
यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- गांधी को याद नहीं बल्कि उनके आदर्शों पर चलें
उन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी वर्ष में अधिक से अधिक लोगों को गांधी दर्शन से जुड़ने का आह्वान किया. साथ ही सहकारिता के प्रवर्तक के रूप में गांधीजी के सिद्धांतों को अपनाने पर बल देने की बात कही. इसी दौरान उन्होंने आज के युग के गांधी के रूप में सीएम अशोक गहलोत को बताया और कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज के आधुनिक गांधी कहलाते हैं.
यह भी पढ़ें : 'हाउडी मोदी' पर मुख्यमंत्री गहलोत के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने कहा- उनकी समझदारी उन्हें मुबारक...