बूंदी (कोटा). जिले के नैनवा तहसील के बिजलवा गांव में एक छोटी तलाई (नाड़ी) में डूबने से दो किशोर (Teens Drowned in Bundi) की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को ग्रामीणों की मदद से पानी से बाहर निकलवाया है. दोनों बालक पड़ोसी हैं और एक ही स्कूल में ग्यारहवीं में पढ़ाई कर रहे थे.
थानाधिकारी सुभाष कुमार के अनुसार नैनवा थाना इलाके के बिजलवा गांव की बैरवा बस्ती से (Teenagers drowned in Pond in Bundi) तीन बच्चे छोटी तलाई (नाड़ी) में नहाने गए थे. आशीष (17) पुत्र राजाराम, सुशील (16) उर्फ सोनू पुत्र गिरिराज व विनोद छोटी तलाई में जाकर नहाने लगे. विनोद किनारे पर ही था, लेकिन आशीष और सुशील गहराई में चले गए. काफी देर तक बाहर नहीं आने पर विनोद ने ग्रामीणों को बुलाया.