बूंदी.हिंडोली थाना एरिया में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के तुरंत बाद किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो एक-दूसरे के बीच जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पक्ष दूसरे पक्ष पर पत्थरबाजी करता हुआ नजर आ रहा है. घटना हिंडोली कस्बे की है, जहां पर लंबे समय से चल रहे जमीनी विवाद का तूल इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में लाठी-भाटा जंग हो गई. इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिस पर हिंडोली थाना पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से क्रॉस केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक हिंडोली बस स्टैंड रोड पर स्थित एक भूमि पर दोनों परिवारों ने एक दूसरे पर कोर्ट में वाद भी दायर किया हुआ है, जिसका केस कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में एक पक्ष ने दो दिन पहले भूमि में निर्माण करने की कोशिश की, जिस पर दूसरे पक्ष ने विवाद जताते हुए नाराजगी जाहिर की और दोनों पक्ष के महिला पुरुष विवाद में शामिल हो गए. जहां पर जमकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और बात बिगड़ी तो लाठी-भाटा जंग शुरू हो गया. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठियों से वार करना और पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें:धौलपुर : जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस