राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: शादी के लिए खरीददारी कर घर लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत - सड़क हादसा

बूंदी के हिंडौली में सोमवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से पति-पत्नी के मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुची हिंडौली थाना पुलिस ने दोनों के शव को हिंडौली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी. वहीं परिजनों के पहुंचने पर मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

road accident in bundi  road accident in nainwa  nainwa news  bundi news  बूंदी न्यूज  नैनवां न्यूज  सड़क हादसा  सड़क हादसे मे मौत
2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Apr 20, 2021, 10:08 PM IST

नैनवां (बूंदी).हिंडौली थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 8 मील बड़ा नयागांव के पास सोमवार देर रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक महिला और पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई. सोमवार देर रात सथूर पंचायत के ढाकनी निवासी रमेश राठौर (35) और बसोली निवासी कांति बाई (34) बाइक पर गांव लौट रहे थे. तभी आठवां मील के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल काफी देर तक सड़क पर ही पड़े रहे.

एसआई, सूरजमल मीणा का बयान...

राहगीरों और आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया. पुलिस के आने के बाद दोनों को हिंडौली चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सक ने दोनों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. दोनों के शव रात को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाकर पुलिस ने परिवार को सूचना दी. वहीं पुलिस उपनिरीक्षक सूरजमल मीणा ने बताया, सुबह परिजनों की मौजूदगी में मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:कोटा-बारां नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर सुरक्षा दीवार से टकराया पिकअप, 2 लोगों की मौत

मृतक कांति बाई की बहन के बेटे का विवाह आ रहा था. उनके लिए खरीददारी करने गए हुए थे. रात को वापस लौटते समय ये हादसा हुआ. वहीं ढाकणी निवासी मृतक रमेश राठौर के एक बेटी, और दो बेटे व पत्नी है. परिवार में एकमात्र पालनहार रमेश ही था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details