राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद

बूंदी के नैनवां उपखण्ड क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. नैनवां पुलिस उप अधीक्षक कैलाशचंद ने मामले का खुलासा किया. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देश पर टीम गठित कर दो जनों को गिरफ्तार किया गया है.

Two members of bike thief gang arrested

By

Published : Aug 6, 2019, 11:15 PM IST

बूंदी.जिले के नैनवां उपखण्ड के देई थाने में मोटरसाइकिल चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है. नैनवां पुलिस उप अधीक्षक कैलाश चंद ने मामले का खुलासा किया है. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देश पर टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोरी गिरोह के दो जन को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चोरी की 9 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं.

बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

बता दें कि आरोपी राजकुमार जांगिड़ निवासी देई जिला बूंदी और सुरेश मीणा निवासी थली जिला टोंक से 9 मोटरसाइकिल बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे क्षेत्र से मोटरसाइकिल को चुराकर अन्य जिलों में सप्लाई करते थे और सस्ते दामों पर बेचते थे.

वहीं पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि अभी मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी होने पर चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है. वहीं मोटरसाइकिल चोरी के गिरोह का खुलासा करने में कांस्टेबल गोपाल और ओमप्रकाश की भूमिका सराहनीय रही है.

यह भी पढ़ें : जिस विधानसभा में विपक्ष हर बिल पर करता है विरोध, अपने वेतन का बिल आया तो कुछ मिनटों में ही हो गया पास

गौरतलब है कि नैनवां उपखण्ड क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिलस चोरी हो रही थी. वहीं अब मोटरसाइकिले चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा होने से कुछ हद तक चोरी पर रोक लग सकेगी. फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

bundi news

ABOUT THE AUTHOR

...view details