राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए 2 परिवार, करीब 10 लोग घायल - नैनवां उपखण्ड बूंदी खबर

बूंदी के नैनवां उपखण्ड के देई थाना क्षेत्र के लीलदा गांव में जमीनी विवाद के विवाद के चलते दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. खूनी संघर्ष में एक पक्ष के तीन महिलाओं सहित 5 लोग घायल हो गए. तो वहीं दूसरे पक्ष के एक महिला समेत 4 लोग घायल हो गए हैं.

bundi news, bundi family fight, बूंदी खबर, बूंदी परिवारों का झगड़ा
bundi news, bundi family fight, बूंदी खबर, बूंदी परिवारों का झगड़ा

By

Published : Nov 26, 2019, 8:52 PM IST

हिंडोली (बूंदी).नैनवां उपखण्ड के देई थाना क्षेत्र के लिलदा गांव में पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के करीब 10 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में काफी पुराने समय से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी जमीनी रंजिश के चलते आज एक पक्ष ने धारदार हथियारों से दुसरे पक्ष पर हमला कर दिया.

दो पक्षों का आपसी खूनी संघर्ष

देखते ही देखते झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया. जिसमें दोनों ही पक्ष के लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं. वहीं सुचना पर एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को देई सामुदायिक अस्पताल लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुरः नौकर का कराया 35 लाख का बीमा, फिर कर दी हत्या, अब तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर

गौरतलब है कि नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र के लिलदा गांव में दो पक्षो में चल रही पुरानी रंजिश आज खूनी संघर्ष में बदल गई. जानकारी के अनुसार दिलदार गांव मे दो पक्षों में की सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जो आज झगड़े से शुरु होकर खूनी संघर्ष में बदल गया. देई थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के पर्चा बयान लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details