राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: पंचायतों की चारागाह भूमि के विकास के संबंध में 2 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

बूंदी में एफईएस संस्था के राज्य समन्वयक उमेश पालीवाल ने शामलात की महत्ता, आमजन में चारागाह भूमि का महत्त्व, कानूनी प्रावधान, चारागाह भूमियों के प्रति ग्रामीणों की भूमिका, विभिन्न स्तरीय चारागाह विकास समितियों के अधिकारों का प्रशिक्षण दिया. बता दें कि शामलात की पुर्नस्थापना के लिए ग्रामीण समुदायों का क्षमतावर्धन कार्यक्रम के तहत पंचायतों की चारागाह भूमियों के विकास के लिए प्रशिक्षण संपन्न हुआ है.

bundi news, प्रशिक्षण संम्पन्न,  training for development
बूंदी में चारागाह भूमि के विकास के लिए हुआ प्रशिक्षण

By

Published : Mar 18, 2021, 6:52 PM IST

बूंदी.जिले में खोजा गेट के आत्मा कार्यालय में शामलात की पुर्नस्थापना के लिए ग्रामीण समुदायों के क्षमतावर्धन कार्यक्रम के तहत पंचायतों की चारागाह भूमियों के विकास के लिए प्रशिक्षकों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ. इस दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

पढ़ें:कांग्रेस के शासन में थाना, अस्पताल, सड़क और घर पर भी महिला सुरक्षित नहीं, प्रदेश में 1 साल में 12 हजार दुष्कर्म: अलका गुर्जर

प्रशिक्षण में एफईएस संस्था के राज्य समन्वयक उमेश पालीवाल ने शामलात की महत्ता, आमजन में चारागाह भूमियों की महत्ता, कानूनी प्रावधान, चारागाह भूमियों के प्रति ग्रामीणों की भूमिका, विभिन्न स्तरीय चारागाह विकास समितियों के अधिकारों का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही तकनीकी प्रशिक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने तकनीकी व ऑनलाइन किए जाने वाले कार्यो और एफईएस कन्सल्टेंट डाॅ. सतीश कुमार शर्मा ने पौधों व भूमियों के चयन, उजड़ी व बंजर भूमियों की उपयोगिता, प्रकृति में सूक्ष्म व वानिकी जीवों का महत्व और पौधारोपण के उपयुक्त समय का प्रशिक्षण दिया गया. प्रश्नोत्तरी में शंका समाधान भी किया गया.

बूंदी में चारागाह भूमि के विकास के लिए हुआ प्रशिक्षण

पढ़ें:पांच हजार से ज्यादा आबादी वाले गांव और कस्बों में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के लिए काम शुरू: गोविंद डोटासरा

प्रशिक्षकों को चारागाह विकास की प्रायोगिक तकनीकी जानकारी देने के लिए भीलवाड़ा जिले के गोगाखेड़ा गांव और बूंदी जिले की नेगढ पंचायत के विकसित चारागाह का दौरा करवाया गया. यहां प्रथम फेज से वर्तमान स्थिति तक की संपूर्ण जानकारी दी गई. इस दौरान जल संरक्षण एवं भू-संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सीएल सालवी, महात्मा गांधी नरेगा के अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह, सिंचाई के एक्सईएन छगेन्द्र कुमार कुसुम, वाॅटरशेड के एक्सईएन शिवकुमार खण्डेलवाल व राजेश कुमार शर्मा, एईएन हितेन्द्र कुमार मेहरा और वृत्त संस्थान की राजस्थान समन्वयक पूनम कुलश्रेष्ठ मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details