बूंदी.लाखेरी उपखंड इलाके में दो किशोर मेज नदी के सखावदा डैम में डूब गए. जबकि एक लड़के को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया है. इस मामले में बूंदी से सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर भेजा गया है. ये लड़के नहाते समय सेल्फी ले रहे थे, इसी दौरान वे गिर गए.
सूचना पर लाखेरी पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे हैं. इस पूरे मामले पर बूंदी कलेक्टर आशीष गुप्ता ने घटना की जानकारी ली. लाखेरी थाना एसएचओ सुरेश गुर्जर ने बताया कि लाखेरी कस्बे के महावीरपुरा निवासी विशाल, गुलशन और जियांशु नहाने के लिए बाइक से मेज नदी पर बने हुए सखावदा डैम पर गए थे. तीनों की उम्र 15 से 16 साल के बीच है. ये लोग सखावदा डैम की डाउनस्ट्रीम पर नहा रहे थे. इसी दौरान किशोर मोबाइल में सेल्फी ले रहे थे. इसके चलते इन्हें ध्यान नहीं रहा और यह गहरे पानी में चले गए. जिससे कि तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए.