केशवरायपाटन (बूंदी).विधानसभा क्षेत्र की चारों निकायों में सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ. क्षेत्र की केशवरायपाटन नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी समर्थित राजविंता गुर्जर को 11 मत, कांग्रेस समर्थित निर्दलीय रामसिंह को 4 मत और निर्दलीय बद्री नागर 9 को मत मिले. वहीं, कापरेन नगर पालिका में निवार्चन विभाग की ओर से तय समय 11 बजे तक कोई प्रत्याक्षी नामांकन करने नहीं पहुंचा.
11 बजे बाद कांग्रेस से चार पार्षद नामांकन करने पहुंचे, जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों ने रोक दिया. इस पर चारों ने थोड़ी देर नगर पालिका के बाहर हंगामा भी किया. इसके पश्चात कांग्रेस ने बीजेपी से बागी होकर पार्षद बने हेमंत पंचोली को समर्थन दिया, जिसे 14 मत मिले. वहीं, बीजेपी समर्थित सुरेश गुर्जर को 11 मत हासिल हुए. लाखेरी नगर पालिका में कांग्रेस समर्थित लटूर लाल सासना को 25 मत व बीजेपी समर्थित राजू सैनी को 10 मत मिले. इंदरगढ़ पालिका में बीजेपी समर्थित निर्दलीय नारायण सिंह को 9 मत, कांग्रेस समर्थित गौरव शर्मा को 8 व बीजेपी के ही बागी सुरेश श्रीमाल को 3 मत मिले. चारों निकायों में मतदान समाप्ति के बाद रिटर्निंग अधिकारियों ने सभी का शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार जताया.
पढ़ें:सचिन पायलट की किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी जीप पलटी, 6 से अधिक लोग घायल
कांग्रेसी पार्षद की कार दुर्घटनाग्रस्त...