राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रेन के आगे कूदकर दो भाइयों ने दी जान, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला - Two brothers used to love a girl

बूंदी के केशवरायपाटन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां रविवार देर रात दो भाइयों ने एक साथ Train के आगे कूदकर जान दे दी, दोनों चेचेरे भाई थे. सोमवार अलसुबह इनके क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर मिले.

ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या  दो भाइयों ने की आत्महत्या  दो भाई एक लड़की से करते थे प्यार  महेंद्र और देवराज ने की आत्महत्या  एक ही लड़की से Ishq कर बैठे दो भाई  Train के आगे कूदकर दी जान  Keshavaraipatan news  bundi news  love affair  Suicide by jumping in front of train  Two brothers committed suicide  Two brothers used to love a girl  Mahendra and Devraj committed suicide
एक ही लड़की से Ishq कर बैठे दो भाई

By

Published : Mar 8, 2021, 7:23 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी).दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर गुडला के समीप स्थित माता जी के मंदिर के सामने दो युवकों ने रेल के सामने पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों के हाथ पर एक ही लड़की का नाम लिखा हुआ मिला है. फिलहाल, शुरुआती जांच में पुलिस प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही है.

एक ही लड़की से Ishq कर बैठे दो भाई

पुलिस के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि दोनों युवक महेंद्र और देवराज बाइक से ट्रैक पर आए, फिर दोनों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. ट्रेन से कटने के बाद दोनों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए. एक युवक का सिर ही धड़ से अलग हो गया. दोनों युवक रिश्ते में चाचा-ताऊ के लड़के थे. महेंद्र, बूंदी में रहकर REET की पढ़ाई कर रहा था, जबकि देवेंद्र उसी के साथ रहता था और आजीविका के लिए काम करता था. दोनों मृतक दबलाना थाना क्षेत्र के केशवपुरा गांव निवासी थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें:किसी और की दुल्हन बनने से पहले प्रेमिका ने प्रेमी संग दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

मृतक महेन्द्र गुर्जर की उम्र करीब 22 साल और देवेंद्र गुर्जर की उम्र करीब 23 साल थी. दोनों युवक एक ही युवती से प्रेम करते थे, दोनों युवकों के हाथ पर एक ही लड़की का नाम लिखा हुआ मिला. किसी बात में विवाद या कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने एक साथ जान दे दी. फिलहाल, मृतकों के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों से उनके बारे में पुलिस और जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने दोनों मृतकों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं. मोबाइल से सुसाइड के कारण के बारे में पता लग सकता है. वहीं जहां दोनों भाई रहते थे, वहां रहने वाले पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि कुछ पता लग सके.

यह भी पढ़ें:हैवानियत! नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग के साथ 7 दरिंदों ने किया गैंग रेप

मरने से पहले वीडियो वायरल की

बता दें कि, दोनों युवकों की मौत से कुछ घंटे पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों युवक प्रेम-प्रसंग के चलते राजस्थानी रसिए के माध्यम से रेल में कटकर आत्महत्या की बात कहते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो के कुछ घंटे पहले की पुष्टि इस बात की प्रतीक है कि दोनों युवक बाइक पर उन्हीं कपड़ों में नजर आ रहे हैं, जो उन्होंने आत्महत्या के वक्त पहन रखे थे. साथ ही वीडियो में दोनों युवक के पीछे से ट्रेन गुजर रही है. इससे कुछ हद तक जाहिर होता है कि वीडियो रविवार देर शाम को ट्रैक के समीप से ही बनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details