केशवरायपाटन(बूंदी). कापरेन कस्बे के चौमुखा बाजार में बीते दिनों किराने की दुकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा की अगुवाई में गठित टीम ने नकबजन चोरी के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से गहन पूछताछ कर चोरी का माल भी जब्त कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चौमूखा का बाजार में स्थित किराने की दुकान से नकबजनी की वारदात में लिप्त आरोपी चेतन सुमन और नया गांव निवासी अशोक मीणा को हिरासत में लिया है. पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया माल बरामद किया.