राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः किराने की दुकान से चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद - बूंदी चोरी खबर

बूंदी के कापरेन कस्बे में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही चोरी किया गया 70 हजार का सारा सामान भी जब्त कर लिया है.

bundi theft news, bundi news
bundi theft news, bundi news

By

Published : Jun 8, 2020, 10:05 AM IST

केशवरायपाटन(बूंदी). कापरेन कस्बे के चौमुखा बाजार में बीते दिनों किराने की दुकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा की अगुवाई में गठित टीम ने नकबजन चोरी के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से गहन पूछताछ कर चोरी का माल भी जब्त कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चौमूखा का बाजार में स्थित किराने की दुकान से नकबजनी की वारदात में लिप्त आरोपी चेतन सुमन और नया गांव निवासी अशोक मीणा को हिरासत में लिया है. पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया माल बरामद किया.

पढ़ें:जयपुर: कथा वाचक मोरारी बापू के खिलाफ परिवाद दर्ज, श्रीकृष्ण पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

पुलिस ने बताया कि मुलजिम लॉकडाउन में जुआ खेलने से दिवालिया हो गए थे. जिसको चुकाने के लिए उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. गौरतलब है कि बीते दिनों कापरेन कस्बे के चौमुखा बाजार स्थित किराने की दुकान मालिक विशाल ने थाने पहुंच कर दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें बताया कि अज्ञात बदमाशों ने दुकान से करीब 70 हजार रुपये का माल चोरी कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details