बूंदी. जिला अदालत परिसर (Bundi District Court) से दो आरोपी पेशी पर लाए जाने के बाद फरार हो गए. एक आरोपी का पीछा कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. वहीं दूसरा पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया.
हिंडोली थाने से दो आरोपियों पुलिस सुरक्षा के बीच बूंदी न्यायालय में पेशी के लाए गए थे. इस दौरान आरोपी कपिल मीणा और लोकेश मीणा पुलिस सुरक्षा को गच्चा देकर फरार हो गए लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते कपिल मीणा को पुलिस ने दबोच लिया. जबकि दूसरा अभियुक्त लोकेश मीणा पुलिस गिरफ्त से दूर है.
यह भी पढ़ें.जोधपुर: युवक को चाकू मारने का CCTV फुटेज आया सामने, जांच में जुटी पुलिस
दोनों आरोपियों के पुलिस सुरक्षा से फरार होने के बाद ड्यूटी में लग रहे जवानों के पसीने छूट गए. मामले की जानकारी जब आला अधिकारियों के पास पहुंची तो आला अधिकारी भी हरकत में आ गए. जिसके बाद सुरक्षा में लगे पुलिस के अधिकारियों और जवानों से मामले की पूरी जानकारी ली.
दोनों आरोपी हिंडोली थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. जिन्हें पुलिस शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने लाई थी. हालांकि, पुलिस ने भारी जाब्ता के साथ आरोपी कपिल मीणा को न्यायालय में पेश किया. आरोपी कपिल मीणा को भागने के दौरान पैर में चोट आई है. वहीं फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. आरोपी की तलाश में पुलिस कई जगह पर दबिश दे रही है.