बूंदी. जिले के कोतवाली थाना इलाके में बुधवार को असामाजिक तत्वों की ओर से एक समाज के धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. जिससे समाज के लोगों में रोष है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार बुधवार को आसामाजिक तत्वों ने एक समाज के धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया. जिसके बाद जब लोग धार्मिक स्थल पर पहुंचे तो वहां की स्थिति देख कर हौरान रह गए. वहीं, थोड़ी ही देर में मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों में रोष फैल गया.
जिसके बाद घटना की जानकारी पर कोतवाली थाना प्रभारी घनश्याम जोहरवाल, पुलिस उपाधीक्षक मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला कर साक्ष्य एकत्रित किए. साथ ही पुलिस ने समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त की जाएगी.