राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: त्योहारी सीजन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - Case registered against unknown people

जिले के कोतवाली थाना इलाके में बुधवार को असामाजिक तत्वों की ओर से एक समाज के धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. जिससे समाज के लोगों में रोष है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

धार्मक स्थल को नुकसान पहुंचाने का मामला, religious places damaged by unknown people

By

Published : Oct 24, 2019, 3:33 AM IST

बूंदी. जिले के कोतवाली थाना इलाके में बुधवार को असामाजिक तत्वों की ओर से एक समाज के धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. जिससे समाज के लोगों में रोष है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार बुधवार को आसामाजिक तत्वों ने एक समाज के धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया. जिसके बाद जब लोग धार्मिक स्थल पर पहुंचे तो वहां की स्थिति देख कर हौरान रह गए. वहीं, थोड़ी ही देर में मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों में रोष फैल गया.

जिसके बाद घटना की जानकारी पर कोतवाली थाना प्रभारी घनश्याम जोहरवाल, पुलिस उपाधीक्षक मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला कर साक्ष्य एकत्रित किए. साथ ही पुलिस ने समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त की जाएगी.

पढ़ें- जयपुर: शाहपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1140 लीटर नकली ऑयल के साथ 4 गिरफ्तार

वहीं, पुरे मामले को लेकर समाज के लोगों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं निंदनीय है. ऐसा कर के आरोपी बूंदी जिले की फिजा को खराब करना चाहते है. साथ ही समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

कोतवाली थाना प्रभारी घनश्याम जोहरवाल ने कहा है कि मामले की जांच करवाई जा रही है. साथ ही समाज के लोगों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए है सभी एंग्लों पर जांच की जाएगी. थाना प्रभारी ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उधर, पुलिस के ठोस कार्रवाई के आश्वासन के बाद समाज के लोग शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details