केशवरायपाटन(बूंदी).जिले के लाखेरी पुलिस थाना क्षेत्र में नाड़ी भावपुरा के कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर देर रात केशरायपाटन की ओर जा रहे एक ट्रक ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया. जिससे करीब 40 भेड़ों की मौत हो गई और 50 से अधिक ही घायल हो गई. झुंड के साथ जा रहा एक चरवाहा मनीष घायल हो गया. उसका लाखेरी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया, जिसे बाद में कोटा रेफर कर दिया. वहीं इसकी सूचना पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई और केशवरायपाटन के पास ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक में तीन-चार भेड़ें फंसी हुई निकली.
बता दें किभेड़ों का झुंड टोंक जिले के सोंप थाना क्षेत्र से आ रहा था और केशवरायपाटन की ओर जा रहा था. हादसे के बाद सड़क पर खून ही खून हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष, जुगराज, मुकेश निवासी हरनापुर थाना करवर, मुरारी निवासी आली थाना सौप भेड़ पालने का काम करते हैं. शुक्रवार रात को यह भेड़ों को लेकर लाखेरी की ओर जंगल में चराने के लिए आ रहे थे. उसी दौरान नाड़ी भाव पुरा के समीप इंदरगढ़ की ओर से लाखेरी की तरफ आ रहा अनियंत्रित ट्रक ने भेड़ों को कुचल डाला.