बूंदी. कापरेन थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे कोटा-दौसा मेगा हाइवे पर कोटा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रोले ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक पलटी मार गया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
बूंदी में ट्रक ने मारी बाइक सवार दंपति को टक्कर, दोनों की मौत - Bundi news
बूंदी में कोटा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित ट्रोले ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दम्पत्ति की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक भी पलटी मार गया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक बलकासा निवासी रघुवीर गौचर आयु 45 वर्ष और सुगना बाई आयु 40 वर्ष बाइक से बलकासा से कापरेन की ओर आ रहे थे. तभी कापरेन की ओर से कोटा की ओर जा रहे ट्रोले के चालक ने नींद की झपकी आने से सामने से आ रही बाइक को कुचल दिया. जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची कापरेन पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल रघुवीर को कोटा रेफर किया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंःबड़ी खबरः पूर्व मुख्यमंत्रियों की आजीवन सुविधा पर राजस्थान हाईकोर्ट का ब्रेक...सरकारी बंगला भी करना होगा खाली
मृतक पति-पत्नी के गांव में मातम छा गया. मृतक महिला का शव कापरेन राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में रखवाया गया है. वहीं मृतक युवक का शव कोटा एमबीएस चिकित्सालय में रखवाया गया है. दोनों शवों का अलग-अलग जगह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतक दम्पति के दो लड़कियां और एक लड़का बताया जा रहा है, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है. सरपंच सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता की मांग की है.