बूंदी.जिले के सदर थाना क्षेत्र के राता बरड़ा गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां पर रात के अंधेरे में 1 ट्रोला घर में जा घुसा. जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि हादसे में घायल एक व्यक्ति को गंभीर हालत में कोटा रेफर कर दिया गया है.
अनियंत्रित होकर ट्रोला घुसा मकान में जानकारी के अनुसार राता बरड़ा निवासी रामधन बैरागी और उसकी पत्नी सुनीता घर पर विश्राम कर रहे थे. तभी लाखेरी की तरफ से अनियंत्रित होता हुआ ट्रोला राता बरड़ा गांव पहुंचा. जहां पर रामधन के घर में अनियंत्रित होकर घुस गया. हादसे के दौरान बड़ा धमाका होने से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बूंदी पुलिस कंट्रोल रूम पर मामले की जानकारी दी.
पढ़ेंःबूंदीः विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, पीहर पक्ष ने जताई हत्या की आशंका
सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी और राहत दल मौके पर पहुंचा. जहां पर आधा दर्जन लोगों के घर फंसे होने की जानकारी पर मौके पर प्रशासन ने राहत अभियान चलाया. यहां पर जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया. जिसमें 2 लोगों को बाहर निकाला गया. जिनमें से सुनीता बैरागी की मलबे में दबने से मौत हो गई थी. जबकि रामधन को बूंदी अस्पताल लाया गया जहां उसे गंभीर हालत में कोटा रैफर कर दिया गया है.
सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, उपखंड अधिकारी पूजा सक्सेना, तहसीलदार प्रतिमा कुमारी, सदर थाना प्रभारी शौकत अली खान और कोतवाली थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत बचाव के कार्य में जुट गया है. फिलहाल इस मामले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति को कोटा रेफर कर दिया गया है. रेस्क्यू अभियान पूरा हो गया है.