राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस सेवा दल ने लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत निकला तिरंगा मार्च, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - bundi news

बूंदी में रविवार को कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र बचाओ अभियान को लेकर एक दिवसीय धरना आयोजित किया. यहां धरने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि कुछ पार्टियां लोकतंत्र को ताक पर रखकर खरीद-फरोख्त करने में लगी हुई है, उन पर कार्रवाई की जाए.

Congress turns tricolor march, कांग्रेस ने निकला तिरंगा मार्च
बूंदी में कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन

By

Published : Aug 9, 2020, 7:26 PM IST

बूंदी. राजस्थान में सियासी घमासान जारी है. जल्द राजस्थान विधानसभा में सत्र बुलाया जाना है. ऐसे में लगातार कांग्रेस सरकार लोकतंत्र को खतरे में बताते हुए प्रदर्शन कर रही है. पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर जिला मुख्यालय में लोकतंत्र बचाने को लेकर प्रदर्शन किया, अब कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने भी इस अभियान को जारी रखा है.

बूंदी में कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन

ऐसे में रविवार को खोजा गेट रोड स्थित शहीद स्मारक पर कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना आयोजित किया. जहां पर सेवादल के पदाधिकारियों ने सरकार को गिराने को लेकर जो ताकत लगाई जा रही है. उसकी घोर निंदा की और उस पर कार्रवाई की मांग की. बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जुलूस जिला कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुआ.

पढ़ेंःराजस्थान सियासी घमासानः मुख्यमंत्री के पत्र पर भाजपा के दिग्गजों की तीखी प्रतिक्रिया

जहां प्रदर्शन करते हुए हाथों में तिरंगा लेते हुए कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट में घुस गए और जमकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष महमूद अली ने बताया कि कांग्रेस की राजस्थान सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है, जो कई बार नाकाम ही रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एसओजी को जांच सौंप कर सबूत दिए हैं.

जिसमें बीजेपी के मंत्री का नाम भी सामने आया है, फिर भी लगातार कोशिशें की जा रही है. जिससे साफ जाहिर होता है कि पैसों के दम पर सरकार बीजेपी गिरा रही है. लेकिन कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता ऐसा नहीं होने देंगे और चाहे उन्हें सड़कों पर आना पड़े या उन्हें जान तक क्यों नहीं देनी पड़े.

वहीं पार्टी के लिए खड़े रहेंगे. साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया है कि 5 साल तक राजस्थान के अंदर गहलोत सरकार रहने वाली है. बीजेपी लाख कोशिश कर ले कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट है और सदन में अपना बहुमत साबित कर देंगे.

पढ़ेंःजयपुरः कलेक्टर ने पौधारोपण कर अगस्त क्रांति सप्ताह का किया आगाज

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने बूंदी जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने पहुंचे. हालांकि कोरोना वायरस के चलते कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए नजर आए और दूर खड़े होकर नारेबाजी करते दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details