राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः ओवरटेक के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आए बाइक सवार, दो युवक की मौत - बूंदी की खबर

लाखेरी शहर के गणेशपुरा इलाके में बाइक भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर लाखेरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को लाखेरी चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सको ने दोनो को मृत घोषित कर दिया.

ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आए बाइक दो युवक, youths hit bike with kutter trolley
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आए बाइक दो युवक

By

Published : Jan 24, 2020, 11:56 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). लाखेरी शहर के गणेशपुरा इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक बाइक ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरे बाइक से जा टकराई, ऐसे में बाइक सवार सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए. जिससे दोनों युवक की मौत हो गई.

ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आए बाइक दो युवक

हादसा शहर के गणेशपुरा में छात्रावास के सामने हुआ. पुलिस के अनुसार लाखेरी रेलवे स्टेशन निवासी हरिशंकर और लबान निवासी अजय एक बाइक से जा रहे थे. दोनों गणेशपुरा से सुभाष सर्किल की ओर जा रहे थे. इसी बीच एक बाइक को ओवरटेक करने के चक्कर मे दोनों बाइक भिड़ गई और एक बाइक सवार दोनों युवक सामने सुभाष सर्किल से गणेशपुरा की तरफ आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए.

पढ़ेंः धौलपुर: गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के अभ्यास में जुटे विद्यार्थी, एसडीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद दोनों को शहर के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम शनिवार सुबह होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details