बूंदी.जिले के नमाना थाना क्षेत्र के करजूना नदी में शुक्रवार को अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. दुर्घटना में चालक की नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया. जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
नमाना थानाधिकारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि बूंदी से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सीमेंट की ईंट भरकर गोपाल निवास गांव आ रही थी. करजूना नदी के पास अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. जिसमें चालक कालू लाल पुत्र फुंदी लाल की ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकी दूसरा साथी भैरूलाल मीणा निवासी गोपाल निवास गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए बूंदी जिला चिकित्सालय लाया गया.