बूंदी. करीब 7 दिन पहले पश्चिम बंगाल के सिक्किम रोड पर तीस्ता नदी में एक कार गिर गई थी जिसमें बूंदी के 3 पर्यटक भी थे. तीनों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है वहीं रेस्क्यु टीम की ओर से भी गंभीरता नहीं बरती जा रही जिससे उनका सुराग तो दूर डूबी हुई कार को भी नहीं निकाला गया. इससे आक्रोशित परिजनों ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, बूंदी के 3 युवक मोबाइल की कंपनी के टूर पर गंगटोक जा रहे थे. तभी तीस्ता नदी में कार खाई से नीचे गिर गई. घटना में एक का शव तो बरामद कर लिया जबकि बूंदी के दो युवक सहित चालक का अभी तक पता नही लग पाया है. दोनों ही युवकों के परिजन तीस्ता नदी के किनारे टकटकी लगाकर पिछले कई दिनों से देख रहे है. उनको अभी भी अपनों के सही सलामत मिलने की उम्मीद है.
ममता सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
नदी में रेस्क्यू टीम के ढुलमुल रवैये को परिजनों ने नाकाफी बताया. ममता सरकार पर पीड़ित परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा है कि सरकार हमारी मदद नहीं कर रही है. मंगलवार को बड़ी संख्या में परिजनों और आमजनों ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए राजस्थान सरकार से मांग की है वह मदद कर उनकी तलाश करे. उनका आरोप है कि पश्चिम बंगाल सरकार कार ड्राइवर और बूंदी के दोनों युवकों की तलाशी के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं कर रही. इसी का परिणाम है कि 7 दिन बीत गए, कहीं से कोई खबर नहीं मिली रही. यहां तक की शनिवार को कार की लोकेशन मिल गई थी, जिसे भी अभी तक बाहर नहीं निकाला गया.