बूंदी.मौसम परिवर्तन होने के साथ ही सर्दियों की शुरुआत हो गई और सर्दी की शुरुआत होते ही लकड़ियों के व्यापारी लकड़ियों की कालाबाजारी का कारोबार करने में तैयार होते नजर आ रहे है. यहां तस्कर रात के समय वाहनों में लकड़ियों भरकर इन की कालाबाजारी करते हैं. इसी शुरुआती दौर में ही वन विभाग बूंदी ने गश्त टीम ने गश्त के दौरान लकड़ी के गट्ठे और लकड़ियों की फंटिया से भरे 2 वाहन को अवैध रूप से ले जाते पकड़ा है.
वन विभाग के अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि लंबे समय से हमें यह सूचना मिल रही थी कि दिवाली के त्यौहार पर कुछ तस्कर गाड़ी में जंगल से लकड़ी को काटकर तस्करी कर रहे हैं और बूंदी के रामगंज बालाजी हाईवे किनारे इस काम को किया जा रहा है. ऐसे में डीएफओ के नेतृत्व में टीम को तैयार किया गया और उन स्थानों पर नाकेबंदी की गई. जहां पर अवैध तरीके से परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है.