बूंदी.जिले के हिंडोली थाना इलाके के सलावलिया गांव के तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो (Three Children Drowning in Pond ) गई. बच्चे तालाब पर नहाने के लिए गए थे. नहाने के दौरान तालाब में पानी गहरा होने के चलते तीनों बच्चे डूब गए. सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों के शवों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया है. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. सभी बच्चे गांव में आयोजित मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
हिंडोली थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि 4 बच्चे सलावलिया गांव के तालाब में नहाने के लिए दोपहर 1:30 बजे के आसपास गए थे. इसी दौरान नहाते समय तीन बच्चे एक के बाद एक गहरे पानी में चले गए. पानी ज्यादा होने के चलते यह लोग तालाब में डूब गए. इनमें से चौथा बच्चा तालाब से निकल कर सीधा गांव की तरफ दौड़ा और गांववासियों को इस घटना की जानकारी दी.