राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bundi News : तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे - bundi news

बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के सलावलिया गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तालाब (Three Children Drowning in Pond) में नहाने गए तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चे के शव को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

Bundi pond drown students children police reached
पानी में डूबने की प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Jun 11, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 10:35 PM IST

बूंदी.जिले के हिंडोली थाना इलाके के सलावलिया गांव के तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो (Three Children Drowning in Pond ) गई. बच्चे तालाब पर नहाने के लिए गए थे. नहाने के दौरान तालाब में पानी गहरा होने के चलते तीनों बच्चे डूब गए. सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों के शवों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया है. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. सभी बच्चे गांव में आयोजित मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

हिंडोली थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि 4 बच्चे सलावलिया गांव के तालाब में नहाने के लिए दोपहर 1:30 बजे के आसपास गए थे. इसी दौरान नहाते समय तीन बच्चे एक के बाद एक गहरे पानी में चले गए. पानी ज्यादा होने के चलते यह लोग तालाब में डूब गए. इनमें से चौथा बच्चा तालाब से निकल कर सीधा गांव की तरफ दौड़ा और गांववासियों को इस घटना की जानकारी दी.

तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत

पढ़े:बाड़मेरः दो बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत

जिसके बाद ग्रामीण मौका स्थल पर पहुंचे. साथ ही एक-एक कर तीनों बच्चों के शव तालाब से निकाल लिए गए. मृतक बच्चों में कौशल, कुलदीप और दिलखुश शामिल हैं. इन तीनों बच्चों की उम्र 13 से 14 साल के बीच है. तीनों के शव को निकालकर मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस का कहना है कि यह आपस में भाई थे या पड़ोसी इस संबंध में अभी जानकारी नहीं जुटाई गई है. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मृतक तीनों बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं और पानिडाल गांव के निवासी हैं. जहां से सलावलिया गांव में आयोजित मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गए थे, जहां से ही यह लोग तालाब पर नहाने के लिए निकल गए.

Last Updated : Jun 11, 2022, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details