राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकार : बूंदी में तीसरे चरण का मतदान जारी, लोगों में उत्साह

बूंदी में पंचायत राज चुनाव के तहत तीसरे चरण में बूंदी-तालेड़ा की 63 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह भी दिख रहा है.

bundi news, rajasthan news, panchayat chunav
बूंदी में तीसरे चरण का मतदान जारी

By

Published : Jan 29, 2020, 12:27 PM IST

बूंदी. जिले में तीसरे चरण के तहत पंचायत राज चुनाव जारी है. यहां पर 2 पंचायत समिति बूंदी और तालेड़ा की 63 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान हो रहे है. करीब 2 लाख से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान कर रहे हैं.

बूंदी में तीसरे चरण का मतदान जारी

मतदान केंद्रों पर महिलाओं और पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है. कुछ ग्राम पंचायत तो ऐसी थी, जहां पर मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी-लंबी कतारें लग गई और लोग मतदान शुरू होने का इंतजार करने लगे. जैसे ही 8:00 बजे ग्रामीणों में होड़ मच गई और अपनी-अपनी बारी का इंतजार करने लगे.

पढ़ेंःगांवां री सरकार : उदयपुर में 94 पंचायतों में वोटिंग, 516 सरपंच और 2351 वार्ड पंच पद के लिए मुकाबला

दरअसल, बूंदी पंचायत समिति सिलोर और उलेड़ा ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र पर प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होंने के कारण 2-2 बैलेट यूनिट काम में ली जा रही है. इसके साथ ही, बूंदी पंचायत समिति में खटकड़, माटुंडा, लोईचा और सिलोर पंचायत समिति की डाबी, लक्ष्मीपुरा और तालेड़ा पंचायत समिति में 5000 से अधिक मतदाता मतदान में भाग ले रहे है.

वीडियोग्राफी से रखी जा रही नजर...

63 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं पंच पदों के लिए चुनाव में 20 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. तालेड़ा पंचायत समिति में 6 और बूंदी पंचायत समिति में 14 मतदान केंद्र शामिल है .

अधिकारीयों की नजर बूथ पर...

बूंदी पंचायत समिति की सिलोर ग्राम पंचायत के 7 मतदान केंद्र और उलेड़ा ग्राम पंचायत के 4 मतदान केंद्रों पर दो-दो बैलट यूनिट प्रयोग में ली जा रही है. वहीं इन इलाकों में 33 जोनल और 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है जो पल-पल की निगरानी रख रहे है और मतदान समाप्ति तक इलाके में ही रहेंगे .

ABOUT THE AUTHOR

...view details