बूंदी. जिले में तीसरे चरण के तहत पंचायत राज चुनाव जारी है. यहां पर 2 पंचायत समिति बूंदी और तालेड़ा की 63 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान हो रहे है. करीब 2 लाख से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान कर रहे हैं.
मतदान केंद्रों पर महिलाओं और पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है. कुछ ग्राम पंचायत तो ऐसी थी, जहां पर मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी-लंबी कतारें लग गई और लोग मतदान शुरू होने का इंतजार करने लगे. जैसे ही 8:00 बजे ग्रामीणों में होड़ मच गई और अपनी-अपनी बारी का इंतजार करने लगे.
पढ़ेंःगांवां री सरकार : उदयपुर में 94 पंचायतों में वोटिंग, 516 सरपंच और 2351 वार्ड पंच पद के लिए मुकाबला
दरअसल, बूंदी पंचायत समिति सिलोर और उलेड़ा ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र पर प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होंने के कारण 2-2 बैलेट यूनिट काम में ली जा रही है. इसके साथ ही, बूंदी पंचायत समिति में खटकड़, माटुंडा, लोईचा और सिलोर पंचायत समिति की डाबी, लक्ष्मीपुरा और तालेड़ा पंचायत समिति में 5000 से अधिक मतदाता मतदान में भाग ले रहे है.