बूंदी. जिले के देलूंदा ग्राम पंचायत में दोबारा सरपंच चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है, जहां ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 7, 8 और 9 के 991 मतदाता मतदान कर रहे हैं. बता दें कि बूंदी में तीसरे चरण के मतदान के दौरान देलूंदा ग्राम पंचायत की एक बूथ पर ईवीएम मशीन का परिणाम डिलीट होने के कारण यह मतदान दोबारा करवाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी बार मतदान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
जानकारी के मुताबिक एसटी महिला की सीट होने के चलते 3 महिलाओं की हार-जीत का फैसला इस चुनाव में होगा. जबकि चुनाव का परिणाम शाम 5 बजे घोषित कर दिया जाएगा. वहीं पिछले 1 घंटे की बात की जाए तो करीब 200 से अधिक मतदान हो चुके हैं और देलूंदा पंचायत में 3 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें बूथ नंबर 91- 92 के तीसरे चरण की गिनती 29 जनवरी को हो चुकी थी. पर बूथ नंबर 93 की ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शून्य घोषित कर दिया गया था.