केशवरायपाटन (बूंदी).जिले के लाखेरी थाना इलाके में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए उसमें से नगदी और गहने पार कर लिए. बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान एक परिवार शादी में गया हुआ था तो वहीं, दूसरा किसी कार्य से बाहर गया हुआ था तभी इसी दौरान मौका फायदा उठाकर चोरो ने दोनों घरों को निशाना बनाया और नकदी गहने लेकर पार हो गए. वही, सुबह पड़ोसी की सूचना पर मकान मालिक पहुंचे और इस चोरी की वारदात का पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.
जानकारी के अनुसार आवासीय योजना के मकान में रह रहे रमेश कुमार और अरशद खान के घर से नकदी ओर गहने चोरी हो गए. रमेश ने बताया कि रात को परिवार सहित शादी में गए थे तभी देर रात चोरों ने ताला तोड़ कर अलमारी से नकदी और गहने लेकर फरार हो गए. वहीं, सुबह पड़ोसी का फ़ोन आया तब इसका पता लगा.