राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: सूने पड़े दो मकानों पर चोरों का धावा, नकदी और गहने किए पार - केशवरायपाटन क्षेत्र में चोरी की वारदात

बूंदी जिले के केशवरायपाटन क्षेत्र में दो अज्ञात चोरों ने सूने पड़े मकान देख उसपर धावा बोल दिया औ नकदी के साथ गहने पार कर दिए. वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर दोनों मकान मालिकों ने चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई. पुलिस इस मामले की जांच पड़ता कर रही है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बूंदी समाचार, Bundi news
सूने पड़े मकान देख अज्ञात चोरों ने दो मकानों पर बोला धावा

By

Published : May 1, 2021, 7:58 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी).जिले के लाखेरी थाना इलाके में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए उसमें से नगदी और गहने पार कर लिए. बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान एक परिवार शादी में गया हुआ था तो वहीं, दूसरा किसी कार्य से बाहर गया हुआ था तभी इसी दौरान मौका फायदा उठाकर चोरो ने दोनों घरों को निशाना बनाया और नकदी गहने लेकर पार हो गए. वही, सुबह पड़ोसी की सूचना पर मकान मालिक पहुंचे और इस चोरी की वारदात का पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

जानकारी के अनुसार आवासीय योजना के मकान में रह रहे रमेश कुमार और अरशद खान के घर से नकदी ओर गहने चोरी हो गए. रमेश ने बताया कि रात को परिवार सहित शादी में गए थे तभी देर रात चोरों ने ताला तोड़ कर अलमारी से नकदी और गहने लेकर फरार हो गए. वहीं, सुबह पड़ोसी का फ़ोन आया तब इसका पता लगा.

यह भी पढ़ें:CM गहलोत ने एक बार फिर की PM मोदी से निशुल्क कोरोना टीकाकरण की घोषणा की मांग

वहीं उन्होंने बताया कि, पास में रह रहे अरशद अली के मकान का ताला तोड़ कर गोलक में रखे 7 हजार चोरों ने ले लिए, वहीं उन्होंने बताया कि, अरशद रात को कुछ काम से बाहर गया था वह पत्नी को स्टेशन पर स्थित मकान पर छोड़ गया था. वहीं इस पूरे मामले की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दोनो मकान मालिकों से मौके पर पहुंच कर इसका जायजा लिया. फिलहाल दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच पड़ता कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details