बूंदी. जिले की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में एक बार फिर एक ट्रेडिंग कंपनी में 2 लाख रुपे दिनदहाड़े पार होने का मामला सामने आया है. इस पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. व्यापारियों में घटना के बाद आक्रोश देखा गया है. व्यापारियों का कहना है कि मंडी में अब तक लाखों की चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है.
कुंवारती कृषि उपज मंडी में चोरी मामला कुंवारती कृषि उपज मंडी का है. जहां शनिवार को एक व्यापारी की दुकान से अज्ञात चोर 2 लाख रुपए ले उड़े. जानकारी के अनुसार शनिवार को चोरों ने वासुदेव ट्रेडिंग कंपनी नामक फर्म को अपना निशाना बनाया. यहां से दिनदहाड़े 2 लाख रुपए की नकदी ले उड़े. वासुदेव ट्रेडिंग कंपनी के संचालक ने बताया कि वह सुबह दुकान पर 2 लाख रुपए लेकर पहुंचा था. दुकान पर आने के बाद वह पूजा अर्चना कर 2 लाख रुपए से भरा बैग दुकान पर रखकर नीलामी में भाग लेने के लिए मंडी परिसर में चला गया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ PNB और उसके ATM में चोरी का प्रयास, अलार्म के तार काटे लेकिन CCTV में कैद हो गई चोरों की तस्वीर
नीलामी से जब वह वापस दुकान पर लौटा तो दुकान पर सामान बिखरा पड़ा था और बैग से 2 लाख गायब थे. बैग से 2 लाख रुपए गायब देख संचालक के होश उड़ गए उसने घटना की सूचना तुरंत सदर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार, सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
गौरतलब है कि यहां कुंवारती कृषि उपज मंडी में गत महीनों में करीब आधा दर्जन चोरी की वारदातें घटित हो चुकी हैं. अधिकतर मामलों में पुलिस के हाथ खाली है. मंडी में हो रही चोरी की वारदातों के बाद एक बार फिर से व्यापारियों में प्रशासन की लापरवाही को लेकर आक्रोश देखा गया है. यहां आढतिया संघ से जुड़े व्यापारी लंबे समय से मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने एवं पुलिस चौकी खोलने की मांग करते आ रहे हैं. शनिवार को हुई चोरी की घटना के बाद एक बार फिर से सीसीटीवी कैमरा और पुलिस चौकी खोलने की मांग ने जोर पकड़ लिया है.
पढ़ें- एटीएम क्लोनिंग से व्यक्ति के खाते में लगाई सेंध, 24 हजार रुपये की ठगी
वहीं गत महीनों मंडी में हुई चोरी की वारदातों और नानकपुरिया चौराहे पर एक व्यापारी से हुई लूट की वारदात को लेकर पुलिस अब तक कोई खुलासा नहीं कर पाई है. व्यापारियों का कहना है कि बूंदी पुलिस कृषि उपज मंडी में हुई चोरियों एवं व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना को गंभीरता से नहीं ले रही. व्यापारियों ने बूंदी पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं.
फर्म संचालक एवं मंडी के व्यापारियों ने मांग की है कि मंडी में हो रही चोरियों पर लगाम लगाने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जाए. मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरे व पुलिस चौकी खोली जाए. साथ ही व्यापारियों ने मांग की है कि मंडी में हुई चोरियों के मामले में पुलिस शीघ्र खुलासा कर नकदी बरामद करे. उधर सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव ने कहा है कि मामले में टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.